November 24, 2024
Vyakti vachak sangya kise kahate hain

व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? उदाहरण और परिभाषा

व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं? व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण और इसकी परिभाषा के बारेमे विस्तारपूर्वक जानकारी यहाँ पर दी गयी हैं. यदि आप हिंदी व्याकरण सिख रहे हैं तो यहाँ पर हम आपको व्यक्तिवाचक संज्ञा के बारेमे जानकारी देने वाले हैं. यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी होगा क्योकि आज हम संज्ञा के एक प्रकार व्यक्तिवाचक संज्ञा के बारेमे जानने वाले हैं.

Vyakti vachak sangya kise kahate hain
Vyakti vachak sangya kise kahate hain

हमने अपने अगले article में संज्ञा के बारेमे आपको बताया था, अगर अभी तक आपने वह article नहीं पढ़ा हैं तो उसे आप यहाँ से पढ़ा सकते हैं:- संज्ञा किसे कहते हैं.

तो चलिए इस article की शुरुआत करते हैं और व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा क्या हैं इसके बारेमे जानते हैं. फिर हम इसके उदाहरण देखेंगे.

व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं

जो संज्ञा हमें किसी विशेष व्यक्ति, विशेष स्थान या फिर विशेष वस्तु के बारेमे बताती हैं, उसे ही हम व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं.

हम यहाँ पर किसी विशेष व्यक्ति की बात कर रहे हैं, मतलब कोई ऐसा नाम जो किसी एक व्यक्ति का बोध कराये, नाकि पुरे समूह का. अगर आपको अभी confusion हो रहा हैं, तो चिंता ना करे. निचे व्यक्तिवाचक संज्ञा के examples दिए गए हैं, इससे आप आसानी से सिख सकते हैं.

व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण

विशेष व्यक्ति: किशन, रवि, सूरज, महेश, कार्तिक, राम, सरिता, कोमल, करीना, इत्यादि.

वस्तु विशेष: रामायण, महाभारत, कुरान, कोहिनूर, इत्यादि.

स्थान विशेष: ताजमहल, राजकोट, गुजरात, भारत, जयपुर, लाल किल्ला, इत्यादि.

व्यक्तिवाचक संज्ञा में क्या-क्या शामिल हैं?

  • पुरुष और स्त्री के नाम
  • देश के नाम
  • राज्यों के नाम
  • जिल्ले और तहसील के नाम, गाँव और शहर के नाम
  • व्यक्ति के नाम, महापुरुषों के नाम
  • देवी-देवताओ के नाम
  • किसी वस्तुओ के नाम
  • किताबो के नाम, पुरुस्कार के नाम
  • नदी और समुद्रो के नाम
  • दिशाओ के नाम, महीने के नाम
  • कोई विशेष जगह और स्थान के नाम
  • ग्रहों के नाम
  • भाषा के नाम, स्कूल के नाम

और इसी तरह जो भी नाम किसी एक विशेष वस्तु, व्यक्ति या स्थान का बोध कराता हैं, उसे हम व्यक्तिवाचक संज्ञा में शामिल करते हैं.

जैसे की, पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण यह 4 दिशाए हैं, तो इन चारो को हम व्यक्तिवाचक संज्ञा में शामिल करेंगे पर “दिशा” यह जो शब्द हैं उसे हम व्यक्तिवाचक संज्ञा में शामिल नहीं करेंगे क्योकि यह उन चारो दिशाओ के लिए उपयोग में ले जाने वाला शब्द हैं, जोकि एक समूह को दर्शाता हैं इसलिए.

  • किशन नौकरी करता हैं.
  • श्री राम एक महँ रजा थे.
  • नरेश बहोत अच्छा लेखक हैं.
  • करण को खाना पसंद हैं.
  • कोमल कल बहार जाने वाली हैं.

ऊपर दिए गए उदाहरणों में किशन, राम, नरेश, करण, और कोमल, व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं. यह सभी किसी एक व्यक्ति के नाम को दर्शाते हैं इसलिए यह व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं. ये नाम किसी व्यक्तिओ के समूह को नहीं दर्शाते हैं.

  • ताजमहल घुमने के लिए हजारो लोग आते हैं.
  • दिल्ही हमारी राजधानी हैं.
  • मुंबई एक बहोत बड़ा शहर हैं.
  • में राजकोट में रहता हु.
  • गुजरात एक शिक्षित राज्य हैं.

उपरोक्त उदाहरणों में ताजमहल, दिल्ही, मुंबई, राजकोट और गुजरात, व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं. ये नाम किसी विशेष स्थान के नाम हैं, राज्यों और शहरों के नाम हैं, अत: ये व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं. अगर इसकी जगह “तीर्थस्थान” यह शब्द होता तो हम इसे व्यक्तिवाचक संज्ञा में शामिल नहीं करते क्योकि “तीर्थस्थान” में बहोत सारे स्थल शामिल होते हैं. हम “रामेश्वर” इस जगह को शामिल कर सकते हैं क्योकि यह एक तीर्थस्थान के बारेमे बताता हैं.

  • रामायण काव्य की महानता बहोत बड़ी हैं.

इसमे “रामायण” काव्य की बात की जा रही हैं. अत: यह व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं.

निचे आपको और उदाहरण दिए गए हैं,

  • आज मुझे हिंदी भाषा सीखनी हैं.
  • में कल अहमदाबाद जा रहा हु.
  • सचिन तेंदुलकर एक महान क्रिकेटर हैं.
  • दुनिया में भारत एक महान देश हैं.
  • नरेश मेरा भाई हैं.
  • रविभाई मेरे साथ काम कराते हैं.
  • गंगा नदी एक पवित्र नदी हैं.
  • नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधान मंत्री हैं.

यह भी पढ़े:

देखो, किसी एक शब्द के एक से अधिक अर्थ हो सकते हैं, पर आपको यह देखना हैं की उस वाकय में उस शब्द का अर्थ क्या निकालता हैं. जैसे की मान लीजिये एक शब्द हैं “दिशा”. अब ऐसा नाम किसी महिला का भी हो सकता हैं और चारो दिशा को दर्शाने के लिए भी हम दिशा शब्द का उपयोग करते हैं. निचे दिए गए उदाहरण से आप समज सकते हैं.

  • चार दिशा हैं. (इसमे कोई व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं हैं)
  • दिशा एक अच्छी छात्र हैं. (इसमे “दिशा” एक व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं)

तो अब आपको पता चल गया होगा की व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं, Vakti Vachak Sangya Kise Kahate Hain, इसकी परिभाषा क्या हैं और व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण क्या हैं. पर अब सवाल आता हैं की व्यक्तिवाचक संज्ञा को कैसे पहचाने? निचे आपको कुछ tips दी गयी हैं जिससे की आप किसी वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा की पहचान कर पाएंगे.

व्यक्तिवाचक संज्ञा को कैसे पहचाने

  • अगर वाक्य में ऐसा कोई शब्द हैं जोकि किसी एक स्थान के नाम, व्यक्ति या वस्तु के बारेमे बताता हैं तो वह नाम व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं.
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा हमेशा एकवचन में ही होती हैं. बहुवचन में नहीं होती.
  • एक शब्द के कई अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं तो इसलिए उस वाक्य का मतलब क्या होता हैं यह समज कर आप उस शब्द का अर्थ निकाले.

व्यक्ति वाचक संज्ञा के कोई प्रकार नहीं होते. व्यक्तिवाचक संज्ञा खुद एक संज्ञा का एक प्रकार हैं.

Conclusion:

इस लेख में हमने आपको व्यक्तिवाचक संज्ञा का अर्थ क्या होता हैं, व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं, व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण के बारेमे जानकारी दी हैं. अगर आपको अभी भी कुछ समज में ना आया हो तो आप निचे comment करके हमें बता सकते हैं. इसी तरह के हिंदी व्याकरण से जुड़े articles पढ़ने के लिए आप हमें follow कर सकते हैं.

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले, ताकि वह भी इसे सिख सके. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *