October 9, 2024
Status Anmol Vachan

Status Anmol Vachan | Anmol Vachan Suvichar Status | Anmol Vachan In Hindi Status

इस लेख में हम आपको Status Anmol Vachan और Anmol Vachan Suvichar Status इन हिंदी पर अपना कुछ बेहतरीन संग्रह प्रदान करने जा रहे हैं। आशा है कि आप सभी को यह पसंद आएगा और आप इन्हें अवश्य उपयोग करेंगे। हमने उन्हें नीचे दिया है कृपया उन्हें जांचें।

Status Anmol Vachan

Status Anmol Vachan

हालात सिखाते हैं बातें सुनना और सहना,
वरना हर शख्स फितरत से बादशाह ही होता है।

असफल हो तब तक अनाथ हो,
क्योंकि सफलता के बहुत रिश्ते होते हैं।

खुश रहने का सीधा सा एक ही मंत्र है की उम्मीद अपने आप से रखो किसी और से नहीं।

मंजिल उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते हैं बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है जो जिद पर अड़े होते हैं।

ना परेशान किसी को कीजिए ना हैरान किसी को कीजिए,
कोई लाख गलत भी बोले बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिए।

माना की असफलताएं इंसान को तोड़ देती है,
पर एक वही है जो जिंदगी को नया मोड़ देती है।

जिंदगी को खुलकर जीने के लिए, एक छोटा सा उसूल बनाएं,
रोज कुछ अच्छा याद रखें और कुछ बुरा भूल जाए।

Anmol Vachan Suvichar Status

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें ही होती है सफलता जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

यूं असर डाला है मतलबी लोगों ने दुनिया पर,
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं की कोई काम होगा।

अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे
तो कोई और क्यों करेगा।

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां से हमें सफल होने और जीवन को सही ढंग से जीने के हथियार मिलते है।

भूल जीवन का एक पेज है और रिश्ते पूरी किताब,
जरूरत पड़े तो भूल का एक पेज फाड़ देना लेकिन एक छोटे से पेज के लिए पूरी किताब नही।

मनमुटाव और नदी का उद्गम बहुत छोटा होता है,
किंतु जैसे-जैसे यह आगे बढ़ते हैं विशाल रूप धारण कर लेते हैं।

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता है, संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है,
किंतु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता है।

जब तक एक दूसरे की मदद करते रहेंगे,
तब तक कोई भी नहीं गिरेगा चाहे व्यापार हो परिवार हो या फिर समाज।

अनमोल वचन शायरी

Status Anmol Vachan

जो आपकी खुशी में अपना दर्द भूल जाए,
उस इंसान से ज्यादा आपको कोई प्यार नहीं कर सकता।

कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था,
कितना भी मुश्किल समय हो रास्ता जरूर निकलेगा।

लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं बस अपनी रफ्तार थोड़ी तेज करनी है,
आज खामोशी से पढ़कर कल अपनी सफलता की कहानी लिखनी है।

हालात वह ना रखें जो हौसलों को बदल दे,
बल्कि हौसला वह रखें जो हालातों को बदल दे।

आज कुछ ऐसा करो कि कल आप खुद को उस काम के लिए धन्यवाद दे सको।

ऐसा काम करो जिससे लोगों को लगे कि आप को जीतने की आदत है।

Anmol Vachan in Hindi Status

समय विश्वास और सम्मान यह ऐसी पक्षी है,
उड़ी जाए तो वापस नहीं आते।

मुश्किल नहीं कुछ भी दुनिया में जरा हिम्मत तो रख, सपने बदलेंगे हकीकत में जरा मेहनत तो कर।

आपकी हालत आपकी सोच बदल सकती है,
और आपकी सोच आपकी हालत बदल देती है।

जितना प्यार अपने लक्ष्य से करोगे आलस्य और नींद से उतना ही दूर रहोगे इसलिए लक्ष्य से प्यार करना सीखो।

इंसान को कभी अपने वक्त पर घमंड नहीं करना चाहिए,
जिंदगी है साहब छोड़कर चली जाएगी मेज पर होगी तस्वीर कुर्सी खाली रह जाएगी।

मैं ठीक हूं यह तो हम किसी से भी कह सकते हैं,
लेकिन मैं परेशान हूं, यह कहने के लिए कोई बहुत खास चाहिए।

जिंदगी वह नहीं जो आपको मिलती है,
जिंदगी वह है जो आप बनाते हैं।

वक्त तू कितना भी सता ले हमें लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे।

जो जितना झुलसता है वो उतना ही निखर के आता है,
जो सह ले तकलीफ मेहनत की, वो हर रोज चमकता है।

मासूम मत हो बंदे वजूद तेरा छोटा नहीं,
तू वह कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं।

Anmol Vachan Status

Status Anmol Vachan

अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ।

जो व्यक्ति स्वयं अपने आप से लड़ता है उसे कोई हरा नहीं सकता।

अहंकार में डूबे इंसान को।ना तो खुद की गलतियां दिखाई देती है और ना ही दूसरों की अच्छी बात।

हजारों योद्धाओं पर विजय पाना आसान है,
लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजई है।

किसी के प्रति दूषित भावना रखने से अपने मन खुद मैले हो जाते हैं।

अभी भी वक्त है वक्त यूं बेकार न कर खींच ले कमान पर तीर और वार कर,
ज्यादा से ज्यादा निशाना चूक जाएगा जीतना है अगर तो कोशिशे 100 बार कर।

ना तो दरिया रुका ना किनारा मिला दूर होता गया जो सहारा मिला।

कभी किसी को जीते जी कंधा दे दीजिए,
जरूरी नहीं हर रस्म मौत के बाद ही निभाई जाए।

Anmol Vachan In Hindi Shayari

अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ।

जो व्यक्ति स्वयं अपने आप से लड़ता है उसे कोई हरा नहीं सकता।

अहंकार में डूबे इंसान को।ना तो खुद की गलतियां दिखाई देती है और ना ही दूसरों की अच्छी बात।

हजारों योद्धाओं पर विजय पाना आसान है,
लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजई है।

किसी के प्रति दूषित भावना रखने से अपने मन खुद मैले हो जाते हैं।

अभी भी वक्त है वक्त यूं बेकार न कर खींच ले कमान पर तीर और वार कर,
ज्यादा से ज्यादा निशाना चूक जाएगा जीतना है अगर तो कोशिशे 100 बार कर।

ना तो दरिया रुका ना किनारा मिला दूर होता गया जो सहारा मिला।

कभी किसी को जीते जी कंधा दे दीजिए,
जरूरी नहीं हर रस्म मौत के बाद ही निभाई जाए।

Anmol Vachan Photo Shayari

Status Anmol Vachan

इंसान की असली शक्ति उसकी आत्मा में होती है और
आत्मा कभी विकलांग नहीं होती।

ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिलों की फितरत है खुद चलकर नही आती।

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।

हाथ की लकीरों के चक्कर में मत आइये जनाब किस्मत उनकी भी होती हैं जिनके हाथ नहीं होते।

दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।

जहां किश्मत साथ नहीं देती है वहाँ आपकी मेहनत साथ देती है।

एक दिन अपने आप पर गर्व करना है,
तो आज हारी हुई बाजी जीतनी ही होगी।

जीत हार का फैसला बाद में करना पहले मुकाबला तो करो।

Anmol Vachan Shayari Photo

जिस इंसान के पास सब्र की ताकत है,
उस व्यक्ति से कोई भी मुकाबला नही कर सकता है।

कभी हारने का इरादा हो तो उन लोगों को याद कर लेना जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।

त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं,
क्योंकि सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है।

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का
कीजिए,
क्योंकि ऊंचा वहीं उठता है जो हल्का होता है।

आपका लक्ष्य जितना बड़ा होता जायेगा,
आपकी सफलता भी उतनी बढ़ती चली जायेगी।

जो बीत गया वो वापस नहीं आता इसलिए,
जो चल रहा है उसमें ख़ुश रहना सीखो।

पैसा जरूर कम है उसके पास पर घर चलाना जानता है, मेरा बाप जनाब हार कहां मानता है।

जब आपको रोकने के सारे तरीके नाकाम हो जाये,
तब लोग आपको पागल कहने लग जाते हैं।

Must Read:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *