October 8, 2024

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love Attitude | Attitude Shayari 2 Line

इस लेख में, हम आपको सर्वश्रेष्ठ इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप इंस्टाग्राम के लिए सर्वश्रेष्ठ love attitude shayari ढूंढ रहे हैं तो आप इंटरनेट पर सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म पर हैं। यहाँ आपको सर्वश्रेष्ठ इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude उचित पूर्णता और पूर्ण attitude से भरी शायरी मिलेगी। इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude नीचे दिए गए हैं, एक नज़र डालें।

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love Attitude

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे बोलना नहीं आता !

हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !!

हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ !

जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा !!

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है !

उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है !!

मुझे समझने के लिये !

आपका समझदार होना ज़रूरी है !!

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास !

कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं !!

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ !

लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं !!

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा !

समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !!

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन !

क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत !!

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ !

क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है !!

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से !

मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से !!

इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना !

हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे !!

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना !

मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो !!

इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ  नहीं चल सकती !

तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या है !!

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love Attitude Girl

“पहले भी बता चुका हूँ फिर सुनले !

सिर्फ उम्र छोटी है लेकिन सलाम सारा जहाँ ठोकता है !!”

मुक़ाम वो चाहिए कि जिस दिन हारु !

उस दिन जीतने वाले से ज़्यादा चर्चे मेरी हार के हों !!

किसी के पैरो मे गिरकर क़ामयाबी पाने से अच्छा है !

अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लों !!

किसी की क्या मजाल थी जो खरीद सकता हमको !

वो तो हम ही बिक गए खरीदार देख कर !!

गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ-बाप की करते हैं !

वरना दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह थे और भी हैं !!

अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की !

हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को  कुचल देते हैं !!

जो बेहतर होते हैं उन्हें इनाम मिलता है !

जो बेहतरीन होते हैं उनके नाम पर इनाम होता है !!

मेरे होठों पे कभी उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ !

मेरे होठों ने सदा चिंगारियां ही पसंद की !!

 “मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती भी होनी चाहिये साहब !

लोग पी जाते अगर समन्दर खारा न होता !!”

सुन रे ! पगली मेरे पास Attitude है !

तेरे बाप का पैसा नहीं जो ख़त्म हो जाएगा !!

मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की !

क्योंकि शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते !!

हक़ से अगर दो तो नफ़रत भी क़ुबूल है हमें !

ख़ैरात में तो हम तेरी मोहब्बत भी न लें !!

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love Attitude

भले ही हमने बड़े घराने में जन्म न लिया हो !

लेकिन मेरी माँ ने मुझे नवाब बना रखा है !!

 

मिल सकें आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है !

ज़िद्द तो उसकी है जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं !!

 

मुझको पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं !

मैं वो किताब हूँ जिसमें लफ्ज़ो की जगह जज़्बात लिखें हैं !!

 

मेरी तक़दीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे !

मेरी क़िस्मत मोहताज नहीं मेरी हाथों की लकीरों की !!

 

उसूलों पर आँच आये तो टकराना ज़रूरी है !

ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है !!

 

मेरे मिजाज़ को समझने के लिये बस इतना ही काफ़ी है !

मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर किसी के हो जाए !!

सियत की बात मत कर पगली !

तेरी दौलत से बड़ा मेरा दिल है !!

 

हमसे बात करनी हो तो दिल से करना !

क्योंकि time pass तो में selfie लेकर भी कर लेता हूँ !!

 

तेरी मोहब्बत और मेरी फ़ितरत में बस इतना सा फ़र्क है !

तेरा Attitude नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता !!

 

वो खुद पर ग़ुरूर करते हैं इसमें हैरत की बात नहीं !

जिन्हें हम प्यार करते हैं वो आम हो ही नहीं सकतें !!

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude

Instagram Attitude Shayari

वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा न सकी !

वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दें !!

 

हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते हैं !

क्योंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें नहीं आता !!

 

हमारी ताक़त का अंदाज़ा हमारे ज़ोर से नहीं !

बल्कि दुश्मन के शोर से चलता है !!

 

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह !

वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे !!

 

मैं हर किसी के लिए खुद को अच्छा साबित नहीं कर सकता !

मैं उनके लिए बेहतरीन हूँ जो मुझे समझते हैं !!

 

मत करना तमन्ना किसी को पाने की बड़ी बेदर्द निगाहें हैं इस ज़माने की !

तू खुद को कर क़ाबिल इतना कि हर कोई तमन्ना रखें तुझे पाने की !!

Also Read: Hindi Varnamala | हिंदी वर्णमाला स्वर और व्यंजन

गुमान न कर आपने दिमाग़ पर ए दोस्त !

जितना तेरे पास है उतना तो मेरा ख़राब रहता है !!

 

चलो आज फिर मुस्कुराया जाए !

बिना माचिस के लोगो को जलाया जाए !!

 

हम भी नवाब हैं लोगो की अकड़ धुएँ की तरह उड़ाकर !

औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं !!

 

हम शरीफ और single लोग हैं साहब !

हमारे लिये GF का मतलब Gold Flake होता है !!

 

माँ जब भी मेरे लिये दुआ करती है !

रास्ते की ठोकरे मुझे सलाम करती हैं !!

Must Read: Zindagi Dard Bhari Shayari

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude

Instagram Attitude Shayari For Boy and Girl

बेटा जब जवान हो जाओ तब पंगा लेना !

अभी उम्र तेरी मिट्टी खाने की है !!

 

हम क्या हैं क्या करते हैं और क्या कर सकतें हैं !

वो हम सिर्फ वक़्त आने पर दिखाएंगे !!

 

मैं तेरी हर चाल से वाक़िफ़ हूँ ए दोस्त !

मैंने ज़िन्दगी का एक हिस्सा कमीनो के साथ गुज़ारा है !!

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब !

वरना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले है !!

 

एक दिन आपने नाम का भी शोर आएगा !

लोगो का तो वक़्त आता है अपना तो दौर आएगा !!

 

ये मत समझना कि तेरे क़ाबिल नहीं हैं हम !

तड़प रहे हैं वो आज भी जिन्हें हासिल नहीं हैं हम !!

 

क़ाबिलियत इतनी बढ़ाओ अपनी कि !

तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं साज़िशे करनी पड़े !!

 

बारूद जैसी है अपनी शख्सियत !

हम जहाँ से गुज़रते हैं लोग जलना शुरू कर देते हैं !!

 

वक़्त के साथ सिर्फ आदत बदली है !

बिगड़े हुए हम कल भी थे और शरीफ हम आज भी नहीं !!

 

बादशाह बनकर हुक़ूमत करने का शौक़ नहीं है मेरा !

मैं बस इंसानियत से दिलो पर राज करना चाहता हूँ !!

 

Attitude Shayari For Instagram

मोहब्बत किसी से करनी हो तो हद में रहकर करना !

हद से ज़्यादा चाहोगे तो टूट कर बिखर जाओगे !!

 

खून में वो उबाल आज भी खानदानी है !

दुनिया हमारे शौक़ की नहीं तेवर की दीवानी है !!

 

आज भी हारी हुई बाज़ी खेलना पसंद है हमें !

क्योंकि हम तक़दीर से ज़्यादा खुद पर भरोसा रखते हैं !!

 

बदमाशी की बात मत कर हमने छोड़ दिये हैं लड़ाई झगड़े !

वरना तेरे जैसो को तो हम बिना वजह ही पीट देते थे !!

 

ज़रा सी तरक़्क़ी लोगो की ये बयां करती है !

कि वक़्त बदलते ही लोग अपनी औकात भूल जाते हैं !!

 

लोग अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं मेरी आदतों से !

रुतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ !!

 

तुझसे मोहब्बत तेरी औकात से ज़्यादा की थी !

अब बात नफरत की है तो सोच तेरा क्या होगा !!

 

बादशाह अकेले चलकर ही बनूँगा मैं !

यहाँ साथ चलने वाले अक्सर धोखा देते हैं !!

 

खैरात में मिली ख़ुशी हमें पसंद नहीं !

हम अपने ग़मो में भी रहते हैं नवाबो की तरह !!

 

दर्द तो नसीब से मिलता है मेरी जान !

औकात तो तुम्हारी भी नहीं मुझे तड़पाने की !!

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude

Creative Instagram Shayari

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें !

मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के क़ाबिल नहीं समझता !!

 

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया !

वरना तू सुर्खियों में रहें इतनी तेरी औकात कहाँ !!

तुम ख़ुश क़िस्मत हो कि हम तुमको चाहते हैं !

वरना हम वो हैं जिनके ख़्वाबों में भी लोग इजाज़त लेकर आते हैं !!

 

तुम ज़िन्दगी में आ तो गये हो मगर याद रखना !

हम जान दें देते हैं मगर जाने नहीं देते !!

 

तू मोहब्बत है मेरी इसलिए तो दूर है !

अगर ज़िद्द होती तो शाम तक बाहों में होती !!

 

तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिये हमने !

वरना हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिये भी दुआ नहीं मांगते !!

 

 “सिर्फ तेरे दीदार के लिये आते हैं तेरी गलियों में !

वरना आवारगी के लिये तो पूरा शहर पड़ा है !!”

तेवर तो हम वक़्त आने पर दिखाएंगे !

पूरा शहर तुम खरीद लो उस पर हुक़ूमत हम चलाएंगे !!

 

दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे !

लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर चलेंगे !!

 

 दूर जा रहे हो तो शौक से जाना बस इतना याद रखना !

मुड़ कर देखने की आदत इधर भी नहीं है !!

 

आशा करते हैं आपको ऊपर दिए हुए इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude पसंद आए होंगे। अगर आपको ये पसंद आये तो जरूर इसका आनंद लीजिये और धन्यवाद, गुड लक!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *